शगुन केसरी सिखेड़ा
जनपद मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर रोड़ स्थित वेदांता पब्लिक स्कूल सिखेड़ा में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक सुशील सिंह आर्य व प्रधानाचार्य ने तिरंगा झंडा फहराया और विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट किया इसके बाद प्रबंधक सुशील सिंह आर्य ने विद्यार्थियों को भारतीय लोकतंत्र व संविधान की महानता के विषय में जानकारी दी।यह दिन हमारे देश की गौरवमय विरासत और हमारे संविधान निर्माताओं की दूरदर्शिता को भी सम्मानित करता है विद्यालय के प्रधानाचार्य विवेक चौधरी ने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस के विषय में जानकारियां देते हुए कहा कि यह दिन हमारी एकजुटता और प्रगति की दिशा में एक नई पहल का प्रतीक है विद्यालय की कोऑर्डिनेटर सुनीता सैनी ने शहीदों के सम्मान में विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ नारे लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की विद्यालय की अध्यापिका उज्जवल मलिक, निकिता चाहल, रूपा अहलावत ने भारत के स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृतियों को विद्यार्थियों के समक्ष उजागर करते हुए उन्हे स्मरण किया विद्यालय के विद्यार्थियों जोया, आशिया, हुदा ने भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने विचार कविताओं का प्रस्तुतीकरण किया जो देशवासियों में एकता और अखंडता का संदेश देते हैं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त वेदांता परिवार का सहयोग रहा।