कृष्णा शिशु सदन जूनियर हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कस्बे में निकाली प्रभात फेरी
कृष्णा शिशु सदन जूनियर हाई स्कूल के 
छात्र-छात्राओं ने कस्बे में निकाली प्रभात फेरी

शगुन केसरी जानसठ
जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा जानसठ स्थित कृष्णा शिशु सदन जूनियर हाई स्कूल में प्रबंधक मास्टर कृपाल सिंह ने झंडा फहराया जिसके बाद स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीत गाकर नगर में प्रभात फेरी निकाली ये प्रभात फेरी कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए वापिस स्कूल में पहुँची जहाँ बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में बताया और भारत माता की जय के नारे लगाए प्रधानाध्यापिका मीतू राणा ने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि कृष्णा शिशु सदन जूनियर हाई स्कूल में 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार, प्रधानाध्यापिका मीतू राणा, विद्यालय का समस्त स्टाफ, अनिल कुमार, रोबिन कुमार शर्मा, शाहआलम, अमित, ललित, संदीप कुमार, सोनू प्रजापति, धर्मवीर प्रजापति आदि उपस्थित रहे