जाट आरक्षण व सामाजिक कुरीतियों के संबंध में सिसौली में होगी महापंचायत - धर्मवीर बालियान
जाट आरक्षण व सामाजिक कुरीतियों के संबंध में सिसौली में होगी महापंचायत - धर्मवीर बालियान

शगुन केसरी मुजफ्फरनगर
 शिवरात्रि की पावन बेला पर नवीन मंडी स्थल से जाट आरक्षण को लेकर सिसौली में 30 मार्च 2025 को होने वाली पंचायत के लिए एक प्रचार रथ को जनपद जाट महासभा के संरक्षक मंडल व जिला अध्यक्ष धर्मवीर बालियान द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया वही जिला महासचिव ओंकार अहलावत ने बताया कि यह प्रचार रथ जनपद के प्रत्येक गांव में जाकर जन जागरण करते हुए जाट समाज को सिसौली पहुंचने के लिए प्रेरित करेगा जिला अध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने बताया कि देश के जितने भी जाट प्रतिनिधि एमपी एमएलए वर्तमान या पूर्व मंत्रियों सहित समाज के सभी सम्मानित गणों खाप चौधरी को निमंत्रण भेजा जाएगा चाहे वह किसी भी पार्टी से संबंध रखते हैं जयवीर सिंह व धर्मेंद्र तोमर ने युवा साथियों से अपील की कि 30 तारीख में होने वाली पंचायत में युवाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा क्योंकि यह पंचायत युवाओं का भविष्य तय करेगी बिट्टू सिंखेड़ा और यशपाल सिंह ने संयुक्त बयान में बताया कि हमें उम्मीद है आने वाले सत्र में सरकार जाट आरक्षण का एक अध्यादेश लाएगी जिस तरह सरकार ने पिछले कार्यकाल में एससी-एसटी का अध्यादेश लाकर के एससी समाज को एक तोहफा दिया था इस प्रकार जाट समाज को भी सरकार खुश करने का कार्य करेगी इस मौके पर धर्मवीर बालियान, ओंकार सिंह अहलावत, जयवीर सिंह, धर्मेंद्र तोमर, देवी सिंह, रामपाल सिंह वर्मा, बिट्टू सिखेड़ा, राकेश बालियान, राधेश्याम बालियान, यशपाल सिंह, सतवीर सिंह, संजीव प्रधान, परविंदर दहिया, रजत कुमार, नरेंद्र पवार, पंकज राठी, श्रद्धा पाल सिंह, सुंदर पाल सिंह, भारत खोकर, अमित चौधरी, अनिल चौधरी, सुनील बालियान आदि पदाधिकारी मौजूद रहे