सोंहजनी तगान मे एससी एसटी ओबीसी एकता मिशन द्वारा गरीब लोगों को कंबल किए वितरित
सोंहजनी तगान मे एससी एसटी ओबीसी एकता मिशन द्वारा गरीब लोगों को कंबल किए वितरित

शगुन केसरी मुजफ्फरनगर
जनपद मुजफ्फरनगर थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव सोंहजनी तगान एससी समाज के बारात घर के प्रांगण मे एससी एसटी ओबीसी एकता मिशन के द्वारा शासन द्वारा प्राप्त शीतकालीन समय मे गरीब, असहाय, बेरोजगार, विकलांग, वृद्ध, विधवा, वृद्धा आदि समाज के प्रत्येक वर्ग के पात्र महिलाओं पुरूषों को कम्बल वितरित किए गए कार्यक्रम मे एकता मिशन के जुझारू,परिश्रमी, लग्नशील, दृडनिशचिय, कर्मठ, ईमानदार, साहसी आदि गुणों से ओतप्रोत संस्थापक एंव राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर सुशील बमनिया, राष्ट्रीय महामन्त्री मास्टर अमरपाल सिंह, जिलामन्त्री सुन्दर बाला, लेखपाल अमित राणा मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे कम्बल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ सन्त शिरोमणि सत गुरू रविदास मन्दिर के महात्मा देवेन्द्र दास महाराज को राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर सुशील बमनिया ने कम्बल देकर सम्मानित किया इसके उपरांत कार्यक्रम मे मास्टर अमरपाल सिंह, सुन्दर बाला, अमित राणा, तिलकराम, बबली रानी, शेखर आदि पदाधिकारियों के द्वारा पात्र पुरूषों-महिलाओं को कम्बल वितरण करते हुए सम्मानित किया गया